गुजरात और जम्मू-कश्मीर हिला, दीवारों में दरारें, घरों से निकलकर भागे लोग

img

अहमदाबाद। कोरोना त्रासदी के बीच गुजरात और जम्मू-कश्मीर में रविवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गये हैं। गुजरात में जहां 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, वहीं जम्मू कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गयी। गुजरात के राजकोट में भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने पहले बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 थी. बाद में इसमें सुधार कर तीव्रता 5.5 बताई गई।

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक़ भूकंप का झटका रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया। यह झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन शहरों में महसूस किया गया। ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप का अधिकेंद्र कच्छ जिले में भचाऊ से 13 किमी की दूरी पर स्थित था। अभी तक जान-माल को नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि विगत दो-तीन माह से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो विगत 45 दिनों में ग्यारह बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों के अंदर भूकंप के झटके महसूस किये गये।

Related News