गुजरात: नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज शाम, कई दिग्गज हो सकते हैं बाहर

img

गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज यानी बुधवार शाम को होगा। इस नए मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार दिख रहे हैं। कयास तो यह भी लगाया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल की नई सरकार में एक भी वर्तमान व पूर्व मंत्री को स्थान नहीं मिलेगा। वहीं आज कुल 24 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण से पहले सभी विधायकों को गांधीनगर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

CM BHUPENDRA PATEL

नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये विधायक

नए मंत्रिमंडल में जिन मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है उसमें हर्ष शांगवी, देवा भाई मालम, शाशिकान्त पटेल, गोविंद पटेल, आत्माराम परमा, नीमा बेन आचार्य, दुष्यंत पटेल, कृति शाइनी राणा, राकेश शाह, ऋषिकेश पटेल और मोहन धोड़िया का नाम मुख्य रूप से आता है।

गौरतलब है कि गुजरात में पूर्व सीएम विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक सादे समारोह में शपथ दिलायी। दो दिन पहले विजय रूपाणी ने हाई कमान के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। गुजरात में लगभग सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जमीनी स्तर पर पटेल का कामकाज, सहकारिता क्षेत्र पर उनकी पकड़, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव और प्रशासनिक क्षमताएं जैसे गुणों को देखते हुए भूपेंद्र पटेल को यह सीएम पद की जिम्मेदारी दी गयी है।

Related News