यहां कोरोना मरीजों को फ्री में दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर!

img

पचना॥ बिहार में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद महावीर मंदिर के बाद गुरुद्वारा भी सेवा करने के लिए आगे आया है। राजधानी पटना के लोगों को Oxygen की कमी ना हो इसके लिए पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर गुरुद्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों को मुफ्त में मेडिकल Oxygen सिलेंडर देगा।

Lack of oxygen

पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारा ने लोगों के लिए नि:शुल्क Oxygen कैंप की शुरुआत पटना सिटी के कंगन घाट पर की है। यहां खाली सिलेंडर ले जाकर Oxygen भरा सकते हैं।

तख़्त साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महिंदर पाल सिंह ढिल्लन ने सोमवार को फोन पर बातचीत में बताया कि शहर में बढ़ते महामारी और Oxygen की कालाबाजारी को रोकने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ने यह निर्णय किया है।हर जरूरतमंद को मुफ्त में Oxygen दिया जाएगा।

तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात 8 बजे तक कंगन घाट पर मुफ्त Oxygen देने का प्रबंध किया गया है। साथ ही जरूरतमंदों के लिए लंगर का भी प्रबंध है।

आपको बता दें कि इससे पहले महावीर मंदिर न्यास ने इसकी शुरुआत की थी।साथ ही न्यास ने अपने 40 बेड का एक कोविड अस्पताल भी दो दिन पूर्व शुरू किया है।

Related News