छत्तीसगढ़ के जिले बलरामपुर थाना बसंतपुर की पुलिस ने छह किलो गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा है। गांजा तस्कर नए नए तरीके से गांजा सप्लाई कर रहे थे, मगर पुलिस कार्यवाही कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल, टीवीएस जुपिटर सवार दो युवक ओड़िसा से उत्तर प्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे। इनमें से एक आरोपी का हाथ टूटा हुआ था और उसी की आड़ में गांजा सप्लाई की जा रही थी ताकि किसी को भी उन पर संदेह न हो। फिर भी तस्कर पुलिस की नजरों से बच नहीं सके।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को छह किलो गांजा के साथ अरेस्ट कर लिया। बसंत पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर के रास्ते यूपी की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धनवार चेकपोस्ट पर पकड़ा। उनके पास से छह किलो गांजा बरामद की गई है।
आरोपियों के नाम धीरेंद्र तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 35 साल निवासी सलैया थाना कमर्जी मध्यप्रदेश, गुलाब पिता त्रिवेणी प्रसाद उम्र 28 साल निवासी उमरिया थाना हलिया जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश बताया गया है। चुनाव को देखते हुए विशेष तौर पर इंटरस्टेट बार्डर को विशेष निगरानी पर रखा गया है। जिसके तहत में वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की निरंतर चेकिंग भी की जा रही है।
--Advertisement--