2 साल से किशोरी के साथ जबरन बना रहा था संबंध, प्रग्नेंट होने पर खिला देता था ये गोली

img

नई दिल्ली॥ छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जनपद में एक किशोरी से रेप व प्रेग्नेंट होने पर मारपीट करने के मामले में नया खुलासा सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि आरोपी राकेश मेश्राम उसे डरा धमका व बहला कर बीते 2 वर्ष से रेप की घटना को अन्जाम दे रहा था। इस दौरान नाबालिग लड़की के दो से तीन बार प्रेग्नेंट होने पर टेबलेट खिला कर गर्भपात कराया जाता था।

मामले की जांच कर रही पुलिस विभाग की उषा अहिरवार ने बताया कि पीडि़ता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी राकेश मेश्राम द्वारा उसे बहला कर व डरा-धमका कर निरंतर रेप की घटना को अंजाम देता था। इस दौरान पीडि़ता के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी द्वारा उसे टेबलेट खिला दिया जाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा सप्ताह भर पहले भी पीडि़ता के प्रेग्नेंट होने की खबर होने पर जमकर मारपीट की गई है।

आरोपी के मारपीट की घटना से पीडि़ता की हालत गम्भीर है और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। पीडि़ता हॉस्पिटल में बीते 3 दिन से एडमिट है, लेकिन अभी तक सीडबल्यूसी (बाल कल्याण समिति) से बयान नहीं कराया गया है। इस मामले को लेकर भी चिखली चौकी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। इससे पहले चिखली चौकी पुलिस पर पीडि़ता के घरवालों ने शुरुआत में शिकायत करने पर मामला दर्ज नहीं करने का इल्जाम लगाया है।

पढ़िए-ट्रेन का इंतजार कर रही लड़की से गैंगरेप, रातभर नहीं आया होश

पीडि़ता व उसके घरवालों ने जांच में पुलिस को बताया कि कुछ वक्त पहले आरोपी राकेश मेश्राम द्वारा लड़की को छोडऩे एग्रीमेंट किया गया है और 30 हजार रुपए लिया गया है। मामले की गम्भीरता से जांच करने पर इस मामले में और लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी राकेश मेश्राम को धारा 376, 323, 506, 384 और 4-6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर अरेस्ट कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related News