Hair Care: मानसून में इस तरह से करेंगे बालों की देखभाल, नहीं होगी झड़ने की समस्या

img

मानसून में स्किन ही नहीं बल्कि लोगों को बाल झड़ने की भी समस्या होने लगती है। बारिश का मौसम बालों और स्कैल्प के लिए भी बेहद खराब माना जाता है इसलिए इस मौसम में बालों की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। वहीं हेयर फॉल (Hair Care) और डैंड्रफ की भी परेशानी होने लगती है। आइये जानते हैं बालों की समस्याओं से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए।

बालों का झड़ना

इस सीजन में अधिकतर लोगों को हेयर फॉल (Hair Care) का सामना करना पड़ता है। वहीं कई लोगों को ऑयली बालों से परेशानी होती है, जिसकी वजह से मानसून में बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। वैसे तो हेयर फॉल किसी भी मौसम में हो सकता है, लेकिन मानसून में ये प्रॉब्लम बढ़ जाती है।

स्कैल्प इन्फेक्शन

स्कैल्प इन्फेक्शन किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन मानसून में स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार बारिश के पानी से गीले हो जाते हैं तो इससे स्कैल्प पर बैक्टीरिया और फंगस होने लगता है। कई बार स्कैल्प पर फुंसिया भी हो जाती है। (Hair Care)

जूं

मानसून के सीजन में सिर पर जूं भी होने का जोखिम होता है। सिर पर जूं होने से आपको दूसरों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।

डैंड्रफ

इस सीजन में डैंड्रफ होना भी आम बात है। मानसून में बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी की वजह से बालों में रूसी होने की प्रॉब्लम हो सकती है। सिर में डैंड्रफ होने पर बाल अधिक झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। (Hair Care)

इस तरह करें बालों की देखभाल

1- मानसून में बालों और स्कैल्प को अच्छे शैंपू से धोंए।
2- बालों को मुलायम बनाने के लिए कंडीशनर लगाएं।
3- बालों में नमी बनाए रखने के लिए हफ्ते में 2 बार तक लगाएं।

Raksha Bandhan August 11, 2022 : राखी कब है – भारत में तारीख, समय, महत्व और व्यंजन

Covid19: दिल्ली में फिर बढ़े केस, मास्क न लगाने पर देना पड़ेगा 500 रुपये जुर्माना

Related News