Hair Care: शाइनी और सॉफ्ट हेयर चाहिए तो इस्तेमाल करें ये मास्क

img

स्किन की तरह बालों की भी एक्स्ट्रा देखभाल करनी होती है। बाल काफी चीजों से गुजरते हैं ऐसे में इन्हें कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं इसलिए बालों की केयर भी बहुत जरूरी है। वैसे को बालों सुंदर और शाइनी बनाने के लिए लोग मार्केट से लेकर तरह-तरह के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर करते हैं जो कई बार फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाने लगाते है। यहां हम बता रहे हैं बालों के लिए अलग-अलग तरह के हेयर मास्क, जो बालों की हर प्रकार की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।

shiny and soft hair

डैंड्रफ के लिए

बालों में ये काफी कॉमन समस्या है जो आमतौर हर किसी को होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मेथी को रात भर के लिए भिगो दें फिर अगले दिन इसका पेस्ट तैयार करें। फिर गुड़हल के फूल का भी पेस्ट बनाएं और दोनों पेस्ट को नारियल के तेल के साथ मिक्स करते हैं। अब इसे स्कैलप पर लगाएं। कुछ देर बाद बालों को अच्छे से वाश कर लें।

शाइन के लिए

बालों में चमक बढ़ाने के लिए पके हुए केले को मैश करके उसमें अंडा, नींबू का रस और विटामिन के कैप्सूल मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू से धो लें।

सॉफ्ट हेयर के लिए

सॉफ्ट हेयर पाने के लिए आप दही और जैतून का तेल लगाना चाहिए। इस पैक को अच्छे से मिक्स करें और अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छे से साफ कर लें।

हेयर कंडीशनिंग के लिए

बालों को नैचुरल तरह से कंडीशनिंग करने के लिए बादाम का तेल, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर बालों पर लगाएं और अच्छे से कवर करें। कुछ देर बाद शैंपू कर लें।

Related News