Hair Care: शाइनी और सॉफ्ट हेयर चाहिए तो इस्तेमाल करें ये मास्क
- 32 Views
- Nisha Shukla
- July 7, 2022
- main slide जीवनशैली
स्किन की तरह बालों की भी एक्स्ट्रा देखभाल करनी होती है। बाल काफी चीजों से गुजरते हैं ऐसे में इन्हें कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं इसलिए बालों की केयर भी बहुत जरूरी है। वैसे को बालों सुंदर और शाइनी बनाने के लिए लोग मार्केट से लेकर तरह-तरह के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर करते हैं जो कई बार फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाने लगाते है। यहां हम बता रहे हैं बालों के लिए अलग-अलग तरह के हेयर मास्क, जो बालों की हर प्रकार की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।
डैंड्रफ के लिए
बालों में ये काफी कॉमन समस्या है जो आमतौर हर किसी को होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मेथी को रात भर के लिए भिगो दें फिर अगले दिन इसका पेस्ट तैयार करें। फिर गुड़हल के फूल का भी पेस्ट बनाएं और दोनों पेस्ट को नारियल के तेल के साथ मिक्स करते हैं। अब इसे स्कैलप पर लगाएं। कुछ देर बाद बालों को अच्छे से वाश कर लें।
शाइन के लिए
बालों में चमक बढ़ाने के लिए पके हुए केले को मैश करके उसमें अंडा, नींबू का रस और विटामिन के कैप्सूल मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू से धो लें।
सॉफ्ट हेयर के लिए
सॉफ्ट हेयर पाने के लिए आप दही और जैतून का तेल लगाना चाहिए। इस पैक को अच्छे से मिक्स करें और अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छे से साफ कर लें।
हेयर कंडीशनिंग के लिए
बालों को नैचुरल तरह से कंडीशनिंग करने के लिए बादाम का तेल, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर बालों पर लगाएं और अच्छे से कवर करें। कुछ देर बाद शैंपू कर लें।
- Heavy Rain का कहर, गाड़ियां बहीं, 20 घर क्षतिग्रस्त, कांगड़ा में टापू पर फंसे इतने लोग
- Beauty Tips : पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर में ही इस फेस पैक से चमका सकती हैं अपनी त्वचा
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
