Hair fall: अगर एक दिन में टूटते हैं इतने बाल तो न हों परेशान, सब नार्मल है

img

वैसे तो अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और वे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह के जतन भी करते हैं और बाजार से लाकर महंगे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में शैंपू में सल्फेट का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जा रहा है। यही वजह है कि अधिकतर शैंपू झाग देने के सतह-सतह बालों और स्कैल्प को साफ़ तो करते हैं लेकिन ये बालों से आवश्यक तेलों को छीन लेते हैं, जिससे बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं।

हेयर केयर टिप्स

  • एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दिन में 100 से 150 बालों का झड़ना सामान्य बात है इसलिए अगर आपके रोजाना इतने बाल टूटते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
  • गीले बालों में अधिक सावधानी से कंघी करने की जरूरत होती है क्योंकि वे नाजुक होते हैं और इनके टूटने की संभावना काफी ज्यादा होती है। गीले बालों के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी लें और इसे अपने बालों की जड़ों से सिरे तक जितना हो सके धीरे से चलाएं।
  • रफ हेयर को ठीक करने के लिए हर कुछ हफ्तों में बालों को ट्रिम करते रहे।
  • बालों में हर दिन शैंपू न करें लेकिन जब भी करें तो सिरों पर कंडीशनर जरूर लगाएं। कोशिश करें और एक ही ब्रांड के शैम्पू और कंडीशनर का ही प्रयोग करें।
  • कंडीशनर को ठंडे पानी से धोना चाहिए क्योंकि ये मजबूती और चमक दोनों के लिए फायदेमंद होता है।

बालों के लिए नेचुरल हेयर कंडीशनिंग

बालों में नेचुरल कंडीशनिंग के लिए बादाम का तेल, नारियल का तेल, हेयर कंडीशनर, 250 मिली पानी का इस्तेमाल करें। सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में 200 मिली पानी डालें और अब उसमें 2-3 बूंद नारियल और 4 से 5 बादाम का तेल डालें। अब इसमें कंडीशनर की दो बहुत छोटी बूंदें डालें। इसका बहुत अधिक इस्तेमाल न करें अन्यथा ये झाग देने लगेगा। आप चाहें तो इसमें लैवेंडर या कोई अच्छी महक वाला तेल भी मिला सकते हैं। अब बचा हुआ 50 ग्राम पानी डालें और अच्छी तरह हिलाएं। शैम्पू करने के बाद बालों के निचले हिस्सों में इस मिक्सचर को अप्लाई करने और थोड़ी देर मर धो लें। यह नेचुरल कंडीशनिंग का सबसे बेहतरीन तरीका है।

Related News