img

राजस्थान के लोगों और वहां आने वाले सैलानियों को अच्छा तोहफा मिलने वाला है। राज्य के कई बड़े मंदिरों और किलों को अब जल्द ही रोपवे की सौगात मिलने वाली है। रोपवे बनने से खतरनाक पहाड़ियों में बने मंदिरों में भक्तों का पहुंचना और भी सरल होगा ही। साथ ही देशी विदेशी लोगों के लिए भी ये रोपवे आकर्षण के बिंदु बनेंगे। इन रोपवे के बनने से राजस्थान टूर पर आने वाले लोग उन मंदिरों और किलों को जरूर प्रस्थान करेंगे, जहां रोपवे बने हों।

सीएम भजनलाल नेतृत्व ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की मंत्री भी हैं। दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखा है। इस लेटर में 12 तारीख को उनके संग हुई मीटिंग का हवाला दिया गया है।

साथ ही राज्स सरकार की तरफ से चिन्हित किए गए 16 मंदिरों और किलों की लिस्ट दी गई है, जहां फर्स्ट स्टेप में रोपवे बनाए जाने प्रस्तावित हैं। 12 तारीख को हुई चर्चा में रोपवे योजना पर्वतमाला पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री के बीच विस्तार से चर्चा हुई थी। इस चर्चा के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से ये पत्र केंद्रीय मंत्री को भेजा गया।

--Advertisement--