Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली

img

हल्द्वानी। केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बॉटनी वैज्ञानिकों की मदद से एक ऐसे जुरासिक पार्क (Jurassic Park) की स्थापना की है, जिसमें डायनासोर की प्रजातियों और उनके खानपान के जानकारी विस्तार से दी जाएगी। ये पार्क उत्तराखंड के हल्द्वानी डिस्ट्रिक में स्थापित किया गया है। डायनासोर काल की वनस्पतियां अब वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा निर्मित किये गए इस जुरासिक पार्क में खिलखिला रही हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में यहां छात्र भी पहुंच रहे हैं। उन्हें इन वनस्पतियों के बारे में यहां लगे बोर्ड के जरिये पूरी जानकारी भी मिल रही है। आपको बता दें कि डायनासोर को इंसानों ने कभी भी नहीं देखा है लेकिन इस पार्क के जरिए लोगों को पता चल सकेगा कि डायनासोर क्या-क्या खाते थे।

आपको बता दें कि करीब 24 करोड़ 80 लाख साल पहले डायनासोर की उत्पत्ति हुई थी और 6.50 करोड़ साल पहले उनका पृथ्वी पर से खात्मा हो गया। पृथ्वी पर से डायनासोर कैसे विलुप्त हुए इसको लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं। दरअसल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से डायनासोर के कई कंकाल मिले, जिनसे वैज्ञानिकों को उनकी मौजूदगी का पता चला। आपको बता दें कि जुरासिक काल में वनों के अंदर किस तरह के वनस्पति होते थे और डायनासोर कौन सी वनस्पति खाते थे ? उसको लेकर हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने रिसर्च करते हुए भारत के पहले जुरासिक पार्क की स्थापना की है। (Jurassic Park)

शाकाहारी और मांसाहारी डायनासोर

केंद्र द्वारा लगाए गए बोर्ड में बताया गया है कि डायनॉसोर में शाकाहारी व मांसाहारी दोनों प्रजातियां पाई जाती थीं। शाकाहारी प्रजाति के ब्राचियोसोरस 26 मीटर लंबे और 62 टन वजन के थे। ये डायनासोर जिंको बाइलोबा प्रजाति के वनस्पतियों को खाते थे। वहीं, माँसाहारी स्पिनोसारस प्रजाति का डायनासोर सिर्फ सिर्फ छह फीट लंबा हुआ करता था। मांसाहारी डायनासोरों में यह सबसे विशालकाय थे। ये बड़ी मछलियों को खता था। (Jurassic Park)

सिर्फ 10 रुपये में देख सकते हैं स्टूडेंट्स

हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र की रेंजर मदन सिंह बिष्ट बता रहे हैं वन अनुसंधान केंद्र में कोई भी आकर डायनासोर पार्क (Jurassic Park)और यहां मौजूद अन्य वनस्पतियों के बारे में भी जान सकता है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए वन अनुसंधान केंद्र की तरफ से ₹10 का और 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए ₹25 का चार्ज लगता है।

King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला

Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय

Related News