img

रामनगर में मुख्यमंत्री धामी दोपहर के वक्त अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापा मारने पहुंच गए। जिसके बाद उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अफसरों के अलावा कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही मुख्यमंत्री आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही वहां मौजूद एजेंटों में हड़कंप मच गया।

तो कई एजेंट अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। सीएम ने छापामार कार्रवाई करने के दौरान कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच करने के बाद वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आ रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। साथ ही रामनगर आसपास स्थित नशे में वाहन चलाना और ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताई। अफसरों को सेवाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालयों में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अफसर अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें। उन्होंने कहा कि अगर जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना समेत कई अफसर मौजूद रहे। 
 

--Advertisement--