खेत में किसान की हत्या कर शव नाले में फेंका, घटना से इलाके में दहशत का माहौल

img

हमीरपुर॥ सुमेरपुर कस्बे में खेत पर शनिवार को तड़के एक किसान को धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गयी। हत्यारों ने शव शहीद पार्क के पीछे नाले में फेंक दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर शव नाले से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने भूसा चोरी करने वालों पर हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाये है।

After killing the farmer in the field, the dead body was thr

सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी रमैया प्रजापति (38) पुत्र बूचा प्रजापति खेतिहर मजदूर था। वह कस्बे व पंधरी के कुछ किसानों की जमीन लेकर बटाई पर खेती करता था। वर्तमान में उसके खेतो की फसल कट गई है। थ्रेसरिंग के बाद भूसा खेतों पर पड़ा हुआ है। पहले कुछ भूसा चोरी हो गया था। इसी को लेकर शनिवार सवेरे करीब 3 बजे वह घर से उठकर भूसा देखने के लिए खेतों पर आया था। जहां कुछ भूसा चोर उसका भूसा भर रहे थे। इस पर उसने ललकारा। जिस पर भूसा चोरों ने उस पर डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

इसके बाद भूसा चोरों ने उसकी लाश को खेतों से खींचते हुए कस्बे के किनारे रहने वाले करोड़न नाला में लाश को फेंक दिया। सुबह जब मृतक का साथी खेतों पर आया तो उसने देखा कि वहां पर मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ है। जिससे में खून के छींटे पड़े हुए है। इस पर उसने परिजनों को सूचना दी। मौके पर आए परिजनों ने खेतों पर घसीटने के निशान देखे और उन्हें घसीटते हुए निशानों को देखते हुए नाले तक पहुंचे। जहां मृतक की टार्च पड़ी दिखाई दी।

इस पर परिजनों को शंका हो गई की लाश यहीं पर है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले घटना के साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि युवक की हत्या कर लाश नाले में फेंकी गई। जिसे निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

 

Related News