निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने पहुंच रहा जल्लाद, जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा

img

निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा को लेकर देश में कई बार हंगामा मचा, ऐसा इसलिए भी हुआ कि जब सभी दोषी की फांसी का वारंट आता और रद्द हो जाता था. आपको बता दें कि ऐसे में अब दिल्ली की अदालत ने 2012 गैंगरेप केस में चारों दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता की फांसी की तारीख 20 मार्च मुकर्रर की है। सुबह 5.30 बजे का वक्त तय किया है.

आपको बता दें कि इसके लिए जल्लाद पवन 17 मार्च को तिहाड़ जेल पहुंचेंगे। चारों दोषियों की फांसी इससे पहले 3 बार टल चुकी है लेकिन माना जा रहा है कि 20 मार्च को उनको फांसी हो जाएगी। वहीं तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा है कि पवन जल्लाद मंगलवार (17 मार्च) को जेल पहुंचेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि जेल अधिकारी 20 मार्च को तय की गई फांसी से पहले डमी के जरिए इसका अभ्यास भी करेंगे।

वहीं तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि पवन जल्लाद ने तिहाड़ में चारों दोषियों को डमी के जरिए फांसी का अभ्यास भी कर लिया था लेकिन बाद में कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। बता दें कि निर्भया के दोषियों ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक खुद को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की। गत 3 मार्च को फांसी के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी।

आने वाले 24 घंटे होंगे बहुत खतरनाक, आंधी और तूफान के साथ इन स्थानों पर होगी बारिश

Related News