IPL नहीं खेलेंगे हरभजन सिंह, धोनी की टीम को लगा तीसरा तगड़ा झटका

img

नई दिल्ली॥ 19 सितंबर से इण्डियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाले हैं और इसका सभी को बेताबी से इंतज़ार है। ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे कि इण्डियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।

Harbhajan Singh

बीते दिनों ही टीम के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसकी वजह से टीम की ट्रेनिंग आगे बढ़ा दी गई थी। उसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने इण्डियन प्रीमियर लीग छोड़ दिया था और भारत लौट आए थे। अब एक और बड़ी खबर आई है।

दरअसल अब टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों के चलते इण्डियन प्रीमियर लीग से नाम वापस ले लिया है। हाल ही में मिली खबर के अनुसार हरभजन यूएई भी नहीं पहुंचे हैं। खबरें हैं कि टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों से पहले ही हरभजन के बगैर टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने को कह दिया था।

वैसे चैन्नई के पास हरभजन के अलवा तीन अन्य घातक स्पिनर हैं, और इनमे लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।

 

Related News