Hariyali Sports Festival: मांग न मानने से नाराज ग्रामीणों ने फाड़े विधायक के पोस्टर

img

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आयोजित किये गए हरियाली खेल महोत्सव में स्थानीय विधायक को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने महोत्सव में लगे विधायक के पोस्टर को भी फाड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, दरअसल ग्रामीण विधायक के पास मोटरमार्ग निर्माण की मांग को लेकर गए तब विधायक उन पर भड़क गए थे। उस दौरान विधायक और ग्रामीणों के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी और विधायक ने ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली।

RUDRA PRAYAG

इस घटना के बाद विपक्ष इस पूरे मामले की जमकर चुटकी ले रहा है। विपक्ष का कहना है कि जनता (Public) के साथ अभद्रता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि रानीगढ़ पट्टी के नव युवक मंगल दल जसोली की तरफ से हरियाली खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ करने विधायक भरत सिंह चौधरी पहुंचे थे लेकिन, इस दौरान पूर्व प्रधान रतन सिंह के नेतृत्व में ग्वाड़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जीआईसी-चमकोट सड़क निर्माण को लेकर विधायक के पास पहुंचा और सड़क बनवाने की मांग की।

बातचीत के दौरान अचानक से पूर्व प्रधान और विधायक के बीच गहमागहमी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि विधायक ने पूर्व प्रधान को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली। उन्होंने ये भी कहा कि इस सड़क का निर्माण कभी नहीं होगा और वो इस सड़क का निर्माण होने नहीं देंगे जिसके बाद विधायक वहां से चले गए इसके बाद ग्रामीणों ने महोत्सव में लगे विधायक के पोस्टर फाड़ डाले और विधायक के वाहन को भी रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

वहीं, पूरे मामले में विधायक भरत सिंह चौधरी का कहना है कि उन्होंने किसी भी ग्रामीण को धमकी नहीं दी है। ग्रामीण मोटरमार्ग की मांग को लेकर ग्रामीण उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है। यहां काफी बड़ी मात्रा में बांज के पेड़ हैं, मामला शासन स्तर पर है। वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related News