बेलन से वार कर की थी हत्या, बिस्तर में छिपाया था शव

img

नोएडा के एवीजे हाइट्स सोसायटी में महिला की हत्या कर 18वीं मंजिल से शव फेंकने के मामले में मृतका की पहचान खोड़ा कॉलोनी की घरेलू सहायिका गरिमा के रूप में हुई है। आरोपी मुमताज खां ने गरिमा को शनिवार सुबह 10 बजे कॉल कर सोसायटी में बुलाया था। नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बेलन से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी और शव बेड में छुपा दिया।

रविवार सुबह आरोपी गरिमा के शव को 18वीं मंजिल से फेंककर फरार हो गया। पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस को मौके से टूटा हुआ बेलन मिला है। इससे आशंका है कि आरोपी ने बेलन से हमला कर गरिमा की हत्या की है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एवीजे हाइट्स सोसायटी में रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक महिला का शव 18वीं मंजिल से फेंका गया था।

पढ़िए-मेरे पापा तो पुलिसवाले हैं, सब कहते हैं कि वह कम पढ़े-लिखे हैं, सन्देश वायरल

आरोपी हत्या के मामले को आत्महत्या के तौर पर दिखाना चाहता था लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को शव फेंकते हुए देख लिया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बिहार के सुपौल निवासी मुमताज और उसके भाई का परिवार सोसायटी में 18 वीं मंजिल पर रहता है। दोनों भाई पहले सोसायटी में पेंटिंग का काम करते थे और बाद में रुपया फंसने पर सोसायटी के फ्लैट में ही रहने लगे।

गरिमा और मुमताज दोनों विवाहित हैं। गरिमा का परिवार खोड़ा कॉलोनी में और मुमताज की पत्नी व बच्चे बिहार में रहते हैं। सोसायटी में शव फेंके जाने के बाद पुलिस ने आसपास के थाने व जिले में महिला की शिनाख्त का प्रयास किया था। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने महिला के लापता होने की सूचना मिलने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने उसकी पहचान कर ली। गरिमा के परिजन ने मुमताज से जान पहचान की बात से इंकार किया है।

शनिवार से पहले घरेलू सहायिका और मुमताज की बातचीत 15 दिन पहले बात हुई थी। आरोपी ने ही शनिवार को गरिमा के मोबाइल पर कॉल की। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा।

Related News