रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हेड कांस्टेबल, हुए अरेस्ट

img

झुंझुनू॥ झुंझुनू जिले के मलसीसर थाने में कार्यरत मुख्य आरक्षक महेंद्र कुमार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया गया है।

bribe

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सीकर के पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि पुलिस थाना मलसीसर में कार्यरत मुख्य आरक्षक नंबर 134 महेंद्र कुमार (46) पुत्र रामनिवास निवासी कोलसिया थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू को गजेंद्र सिंह (29) पुत्र भंवर सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 मलसीसर से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपित मुख्य आरक्षक महेंद्र कुमार पुलिस थाना मलसीसर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परिवादी गजेंद्र सिंह द्वारा करवाए गए अभियोग में आरोपितों का चालान करने एवं परिवादी के भाई वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध दर्ज करवाए गए प्रकरण में एफआर देने के एवज में परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग करना तथा परिवादी से उसकी दुकान से क्रय किए गए ब्लूटूथ के दो हजार रुपये को रिश्वत में समायोजन करना एवं मांग के अनुसरण में दस हजार बतौर रिश्वत प्राप्त करने पर रंगे हाथों अरेस्ट किया गया। आरोपित को शुक्रवार को जयपुर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related News