ACP कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, पूरा ऑफिस सील

img

नई दिल्ल॥ संक्रमण का फैलाव न हो इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर एसीपी दफ्तर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऑफिस में तैनात सभी पुलिस अफसरों को घर से ही काम करने को कहा गया है। अब पुलिसकर्मी होम क्वारनटीऩ में रहेंगे और घर से ही काम करेंगे।

police man duty

दिल्ली पुलिस के 70 से अधिक जवान कोविड-19 के शिकार बन चुके हैं। अब तक सामने आई खबर के अनुसार, 9 जवान इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं। दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान भी बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं।

फ्रंट लाइन पर तैनात होने की वजह से जवानों में संक्रमण के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। दिल्ली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कुल 45 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित जवानों के सम्पर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीऩ कर दिया गया है। आईटीबीपी के छावला कैंप में कुल 76 लोगों को क्वारनटीऩ में रखा गया है।

दिल्ली में कानून व्यवस्था और लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ आईटीबीपी के जवानों की भी तैनाती हुई है। आईटीबीपी के कुल 91 जवानों को क्वारनटीऩ किया गया है। सभी जवानों की टेस्ट रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। दिल्ली के कई क्षेत्र कोविड-19 हॉटस्पॉट में बदल चुके हैं।

पढ़िए-पीएम मोदी ने कोरोना वैक्ससीन पर की समीक्षा बैठक, भारत में जल्द शुरू होंगे ट्रायल

लॉकडाउन और सीलिंग का कड़ाई से पालन हो रहा है लेकिन संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के कुल 155 जवान अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

Related News