Health Fair: जांच और उपचार के लिए उचित माध्यम है स्वास्थ्य मेला: सांसद

img

पनियरा, महराजगंज। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जांच और उपचार के लिए स्वास्थ्य मेला उचित माध्यम है। जनता अपने सेहत की जांच कराएं। मेले का लाभ उठाएं।

Health Fair

गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए जिले के हर ब्लाॅक में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। एक ही मंच के नीचे कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। मेले में कुल 730 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 340 महिला और 390 पुरुष शामिल हैं । मेले में 25 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।मेले का शुभारंभ सांसद पंकज चौधरी और एसीएमओ डाॅ उमेश चंद्रा ने फीताकाट कर तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया।

उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, आयुर्वेद, एलोपैथ, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि स्टाल पर लोगों के लिए सेवा उपलब्ध है। आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीर विक्रम सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टाल पर जाकर योजनाओं का लाभ उठाएं। जिन लोगों को कोई बीमारी संबंधित शिकायत हो वह चिकित्सक से दिखाकर दवा लें।

मेले में उपचार और दवा निःशुल्क मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन नेत्र चिकित्सक बकाउल्लाह ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.उमेश चंद्रा,पनियरा ब्लाॅक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, जयनाथ सिंह, निर्भय सिंह, सतीश सिंह, उमेश जायसवाल, रूपेश शर्मा मौजूद रहे

अन्नप्राशन और गोदभराई हुई

पनियरा पीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में पनियरा के बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय ने बताया कि मेले में दो बच्चों का अन्रप्राशन तो दो गर्भवती की गोदभराई की गयी। उन्होंने बताया कि गर्भवती चंदा गुप्ता और सुशीला देवी की गोदभराई कर पोषण पोटली दी गयी। सात-सात माह के दो बच्चियों कृतिका और आरुष को अन्रप्राशन कराया गया।

मंगल दल को दी गयी खेल सामग्री

पनियरा स्वास्थ्य मेले में विभाग द्वारा एक दर्जन मंगल दल को खेल सामग्री दी गयी। इनमें सात युवक मंगल दल तथा पांच महिला मंगल दल के नाम शामिल हैं।

Related News