Health Tips: दांतों को लेकर एक नई खोज आई सामने, इस बीमारी से मिलेगी राहत

img

अक्सर हमसब के दांतों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीँ आपको बता दें कि इन सबका का प्रमुख कारण है कैविटी, जिसकी समस्या को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नए प्रोटीन की खोज की है। गौरतलब है कि कैविटी दुनियाभर में दूर-दूर तक फैली हुई एक असंक्रामक बीमारी है। कैविटी का अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो न सिर्फ दांतों में दर्द और संक्रमण का खतरा रहता है बल्कि दांत हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं।

बता दें कि ऐसे में शोधकर्ताओं ने एक ऐसे नए प्रोटीन का विकास किया है जो दांतों को कैविटी की समस्या से बचाने में मदद करेगा। वहीँ डॉक्टरों का कहना है कि इस खोज के बाद मरीजों को दांतो में होने वाली समस्याओं से समाधान मिल जायेगा और इसको बहुत हद्द रोका भी जा सकता है.

यह एक ऐसा प्रोटीन है जो दांतों की सतह पर एक परत चढ़ा देता है और इस तरह पहले से दांतों में मौजूद कैविटी को ठीक करने के साथ-साथ दांतों में होने वाली नई कैविटी को भी होने से रोकता है। इस नए प्रोटीन की मदद से एक ऐसा आधुनिक जेल बनाने की भी कोशिश की जा रही है जिन्हें बड़ी आसानी से और दांतों पर लगाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से दांतों में कैविटी को रोका जा सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों के अनुसार दांतों में होने वाली कैविटी और डेंटल केरीज विश्व स्तर पर बेहद व्यापक असंक्रामक रोग है। चिकित्सकों के पास जाकर कैविटी को ड्रिल करवाना और फिर उसे भरवाना, ये पूरी प्रक्रिया और इलाज थोड़ा दर्दनाक हो सकता है। साथ ही अगर कैविटी का समय पर इलाज न हो तो ये दांतों में दर्द, संक्रमण और कई बीमारियों का कारण बन सकता है। साथ ही इससे मौत भी हो सकती है। नए शोध को एसीएस नाम के जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

IND-NZ: पहली पारी में टीम इंडिया नहीं करती ये 3 गलतियां, तो 130 के नीचे सिमट जाती न्यूजीलैंड!

Related News