Health Tips: Vegetarians करें इन फूड्स सेवन, शरीर में कभी नहीं होगी प्रोटीन की कमी

img

अगर आप वेजेटेरियन हैं या फिर मांसाहार छोड़ना चाहते हैं इस लेकिन इस वजह से नहीं छोड़ पा रहे हैं कि एनिमल प्रोडक्ट खाए बिना शरीर को कंपलीट प्रोटीन डाइट कैसे मिलेगी। कही ऐसा न हो कि प्रोटीन के लिए पूरे खानपान के तरीके को बदलना पड़े।

Complete Protein

सेहत के लिए क्यों जरूरी प्रोटीन

प्रोटीन वो मैक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके शरीर में मसल्स टिशू को रिपेयर करते हैं। साथ ही प्रोटीन डाइजेशन और मेटाबॉलिक फक्शंस को करने में सहायक होता हैं और इससे इंफेक्शन से बचने के लिए एंटीबॉडीज भी तैयार होती है। आपका ब्रेन, लीवर और मांसपेशियां भी प्रोटीन से बनी होती हैं।

क्या है कंपलीट प्रोटीन?

कंपलीट प्रोटीन में लगभग 22 अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो प्रोटीन का बिल्डिंग ब्लॉक है। हमारा शरीर 13 अलग-अलग प्रकार के अमीनो एसिड का निर्माण खुद करता हैं लेकिन 13 अन्य को अमीनो एसिड को बाहर से इनटेक करना होता है।

शाकाहारी खांए ऐसे फूड्स

एनिमल फूड कंपलीट प्रोटीन का रिच सोर्स होता है। अब ये विकल्प शाकाहारियों के पास भी मौजूद है। आइए जानते है उन खाद्य पदार्थों के बारे में जिनका सेवन करने से वेजिटेरियन रहते हुए भी आप काफी मात्रा में प्रोटीन प्राप्त कर सकते है। मांसाहार का सेवन न करने वालों के लिए हर तरह की दाल प्रोटीन का रिच सोर्स है लेकिन कई अन्य तरह के फूड को खाना भी सेहत के लिए अहम होता है।

प्लांट बेस्ट कंपलीट प्रोटीन सोर्स

कुट्टू का आटा
चिया बीज
टेम्पेह
राजगिरा
कीनुआ
सोया
स्पिरुलिना

कंपलीट प्रोटीन कॉम्बो वेज फूड

हम्मस के साथ होल ग्रेन पिटा ब्रेड
पीनट बटर के साथ होल ग्रेन टोसेट
पालक के सलाद की साथ नट और सीड
कद्दू के बीच के साथ ओटमील
मसूर की दाल के साथ होल ग्रेन ब्रेड

Related News