फ्लाईओवर के डिजाइन पर लोगों ने उठाए सवाल
आईटी मंत्री केटी रामाराव ने 4 नवंबर को किया था उद्घाटन
3 दिन तक फ्लाईओवर को बंद करने का मेयर ने दिया निर्देश
हैदराबाद। शनिवार को देख लोगों के रोमते ही खड़े हो गऐ और हो भी क्यों न जो घटना ही कुछ ऐसी थी जी हां आपको बतादें की फ्लाईओवर का यह कांड दिल दहला देने वाला था। आपको बतादें की यहां एक फ्लाईओवर से गुजरते वक्त तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में सड़क पर खड़ी एक महिला की दबकर मौत हो गई जबकि कार में सवार ड्राइवर सहित 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
A #Volkswagen flew off newly opened #BiodiversityFlyover and fell on people standing below; car was travelling at 104 kmph; woman killed, driver survived thanks to airbags, 4 injured; 2 new cars parked below also damaged; footage cinematic, dramatic reality is frightening @ndtv pic.twitter.com/YNRAdxQEGs
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 23, 2019
ये घटना का पूरा नजारा सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सड़क पर दिख रही परछाई से अंदाज लगाया जा सकता है कि कार किस तरह हवा में उड़ते हुए नीचे सड़क पर गिरी है।
दरअसल यह हादसा शहर के गाचीबोवली इलाके में दोपहर 1 बजे बायोडायवर्सिटी जंक्शन के पास स्थित फ्लाईओवर पर हुआ। यहां फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार से आ रही लाल रंग की फॉक्सवैगन कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद ये मोड़ पर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सड़क पर आ गिरी।
View from atop unidirectional flyover in #Hyderabad where #Volkswagen travelling at 104 kmph hit divider / railing and flew off the road onto the road below; independent experts to study what went wrong; flyover opened less than 20 days ago #CarFliesOffFlyover @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/Jh4RPdQ5O6
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 23, 2019
यहां सड़क पर अपनी बेटी के साथ ऑटो का इंतजार करने के लिए खड़ी एक महिला कार के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार के गिरते ही आस-पास के लोग भाग खड़े हुए। दुर्घटना में एक पेड़ टूट गया और एक शोरूम के बाहर खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।http://www.upkiran.com
--Advertisement--