केंद्र सरकार की इस हरकत की वजह पेट्रोल-डीजल के दामों हो रही बढ़ोतरी, आम जनता का निकल रहा तेल

img

नई दिल्ली॥ पेट्रोल और डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) ऑल टाइम हाई पर हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में पेट्रोल 107 रुपये और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को भी पार कर गया है। पेट्रोल और डीजल के महंगा होने की वजह मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के भाव में आई उछाल मानी जाती है।

Petrol-diesel

इंटरनेशनल मार्केट में आई उछाल से निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल की कीमत पर असर पड़ता है, मगर भारत में इनकी आसमान छूती कीमतों की मुख्य वजह इन पर लगने वाला भारी भरकम टैक्स है।

इस वजह से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर मोदी सरकार ने तो भारी भरकम टैक्स लगा ही रखा है, राज्य की सरकारें भी इनपर भारी भरकम टैक्स (वैट) लगाकर अपना खजाना भरने में लगी हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल की कीमत में केंद्र और राज्य का टैक्स इतना अधिक है कि ये राजधानी दिल्ली में अपनी मूल कीमत से 1.65 गुना अधिक कीमत पर आम ग्राहकों को मिल रही है।

इस महीने की शुरुआत यानी 1 जून को की गई गणना के मुताबिक उस दिन पेट्रोल की मूल कीमत (बेस प्राइस) 35.63 रुपये प्रति लीटर रुपये थी। राजधानी दिल्ली में आम उपभोक्ताओं को मूल कीमत के साथ ही केंद्र के टैक्स के रूप में 32.90 रुपये और राज्य के टैक्स (वैट) के रूप में प्रति लीटर 21.81 रुपये चुकाना पड़ रहा था।

Related News