भारत के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिये अपने इलाके के मौसम का हाल

img

नई दिल्ली॥ राजधानी में बादल साफ नजर आ रहा है हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह धुंध नजर आई। स्काईमेट वेदर के अनुसार पहाड़ों समेत नॉर्थ इंडिया का मौसम अब शुष्क बना रहेगा। दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत तथा मध्य भारत में तापमान बढ़ता नजर आएगा। वहीं मराठवाड़ा में एक बार फिर प्री मानसून वर्षा की संभावना बनी हुई है।

Weather Update For Today

तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा, दिल्ली, उप्र , राजस्थान और पंजाब पर 27 या 28 अप्रैल तक मौसम की किसी भी गतिविधि की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करना शुरू करेगा। ये 27 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें देगा।

हल्की बारिश के आसार

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के उत्तरी भागों में 29 अप्रैल को हल्की बारिश की गतिविधियां नजर आ सकतीं हैं। वहीं 27 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें हो सकतीं हैं।

इन राज्यों में मौसम शुष्क

बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब तथा दिल्ली तक का मौसम शुष्क हो जाएगा। जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

 

Related News