हेलो सर…एयरपोर्ट के कर्मचारियों को बचा लीजिये, खबर मिलते ही फूले पुलिस के हाथ-पांव

img

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित ट्रैफिक पुलिस कक्ष में मगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच जब एक शख्स ने फोन कर कुछ जानकारी दी। कॉलर ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों की जान को खतरा है। खबर सुनते ही आनन-फानन के पुलिस को भारी भरकम टीम एयरपोर्ट पर पहुंच गयी और जांच में जुट गई लेकिन जांच के कुछ देर बाद पता चला कि कॉल फर्जी था।  इसके बाद फोन करने वाले की लोकेशन पता की गयी जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की निकली।

FAKE CALL

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉलर लखनऊ का रहने वाला है और मुंबई पुलिस लखनऊ पुलिस के संपर्क में है। आरोपी को जल्द मुंबई लाया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले मुंबई के पुलिस नियंत्रण कक्ष में छह अगस्त की रात को भी एक फोन आने से हड़कंप मच गया था।

उस वक्त फोन कॉल के माधयम से मुंबई पुलिस को धमकी दी गई थी कि मुंबई में चार स्थानों सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पर बम रखे गए हैं। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे और आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम ने बताई गयी जगहों की तलाशी ली लेकिन जांच में यह कॉल फर्जी निकला था।

Related News