अज्ञात से मदद लेना पड़ा भारी, ATM कार्ड बदल अकाउंट से निकाले 25 हजार रुपए

img

जोधपुर॥ सांगानेर थाना क्षेत्र में एक शख्स को अज्ञात से सहायता लेना बहुत भारी पड़ गया। जहां ATM से कैश निकालने गए एक युवक को मशीन खराब होने की कहकर एक अभियुक्त ने उसकी सहायता करने के बहाने उसका ATM कार्ड बदल दिया और कुछ देर बाद पीडित के ATM से पच्चीस हजार रुपए की नकदी निकाल ली। वारदात का पता पीडित को मोबाइल आए मैसेज से चला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

ATM

जांच अफसर हैड कांस्टेबल सूरज मल ने बताया कि रामसिंहपुरा सांगानेर सदर निवासी नन्द कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टोंक रोड सांगानेर स्थित पंजाब नैशनल बैंक(पीएनबी) ATM पर रुपये निकालने गया था। वहां जैसे ही ATM में कार्ड डाला और पासवर्ड लिखने के बाद अचानक हैग हो गया।

बहुत मशक्कत करने के बाद भी रुपये नहीं निकले तो पास ही खड़े एक अभियुक्त ने कहा कि शायद यह ATM खराब हो गया है और पीडित की सहायता करने के लिए उसका ATM लेकर मशीन में डाल कर पिन अंकित कर प्रोजेस भी किया। जिसके बाद नजर बचाकर ATM कार्ड बदलकर रुपये नहीं निकलने की कह कर ATM वापस दे दिया।

कुछ दूरी पर पहुंचने पर उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके ATM से पच्चीस हजार रुपए की नकदी निकाली गई है। जिस पर पीडि़त ने ATM देखा तो ATM बदला हुआ था। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिस ATM से रुपये निकाले गए है वहां से सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल शातिर बदमाश की तलाश कर रही है।

 

Related News