img

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बीमारी ने कहर बरपा रखा है। खतरनाक सर्दी में ये बीमारी (निमोनिया) जानलेवा होती है और जनवरी माह में निमोनिया से 244 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में बीते 24 घंटे में सात और युवाओं की मौत हो गई है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में पूरे पंजाब प्रांत में निमोनिया के 942 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 212 नए मामले लाहौर में हैं।

इस महीने पंजाब में हुई 244 मौतों में से 50 अकेले लाहौर में हैं। स्वास्थ्य अफसर के अनुसार, ठंड के मौसम में स्मॉग प्रदूषण के कारण मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि सर्दियों के महीनों में निमोनिया की दर बढ़ रही है।

आपको बता दें कि निमोनिया फेफड़ों की एक बीमारी है जो आमतौर पर वायरस के कारण होती है। सर्दी और फ्लू से निमोनिया हो सकता है, जो कभी-कभी घातक होता है। यह बीमारी बच्चों में ज्यादा पाई जाती है। पांच वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों में निमोनिया से पीड़ित होने की ज्यादा संभावना होती है।

--Advertisement--