दक्षिणी प्रदेशों में जबरदस्त बरसात का सिलसिला जारी है। पूर्वोत्तर मॉनसून एक्टिव होने के कारण तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी जैसे राज्यों में खूब जम कर बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कहीं जलजमाव तो कहीं लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं और इसी बीच मौसम विशेषज्ञों ने मौसम की ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला एक वायु क्षेत्र बना है जो धीरे धीरे उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है।
इस तूफान के 17 नवंबर को तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है जिससे तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार के ऊपर मंगलवार को कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस दबाव के उत्तर पश्चिम दिशा की ओर चलने की आशंका जताई गई है।
जहां पर ये 15 नवंबर को तेज हवाओं यानी कि हल्के तूफान में बदल जाएगा। फिर 16 तारीख को ये तूफान तेज होकर उसी दिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह तूफान 17 नवंबर को उत्तर की तरफ मुड़कर ओडिशा पहुंचेगा जहां तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ खूब बारिश हो सकती है।
वहीं आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
--Advertisement--