यहाँ एक ही गांव के दो दम्पति सहित 14 नए कोरोना संक्रमित पाये गये

img

सीकर। जिले में गुरूवार को 14 नये कोरोना संक्रमितों सहित कुल मरीजों की संख्या बढकर 424 हो गई है। कुल मरीजों में से 303 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 116 उपचाराधीन हैं। कुल संक्रमितों में से 349 मरीज अन्य प्रदेशों से जिले में आये हैं।

Sikar Piprali

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि पिपराली क्षेत्र के पुरोहित का बास में दिल्ली से आई 37 वर्षीय महिला, सीकर शहर के वार्ड नंबर 7 के नायकान मोहल्ला में दिल्ली से आये 30 वर्षीय युवक, लक्ष्मणगढ ब्लॉक के चारण की ढाणी घिराणिया में 12 वर्षीय किशोर जयपुर इलाज के दौरान जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया।

ठाणे में आज कोराना संक्रमण के 164 नये मामले, 7 की मौत

उन्होंने बताया कि जिले के फतेहपुर क्षेत्र के थैथलिया गांव में दिल्ली से आया 24 वर्षीय युवक, फतेहपुर कस्बे के वार्ड 44 में मुंबई से आया 24 वर्षीय युवक तथा वार्ड 39 में मुंबई से आया 72 वर्षीय व्यक्ति, नीमकाथाना क्षेत्र के मनोहरपुरा पाटन में गुजरात के अहमदाबाद से आया 42 वर्षीय युवक, लाखा की नांगल में हरियाणा के गुडगांव से आये 30 वर्षीय युवक, मावण्डा खुर्द में हरियाणा के गुडगांव से आये 73 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 73 वर्षीय पत्नी, मावण्डा खुर्द के ही दिल्ली से आये 60 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय उसकी पत्नी, राजपुतों की ढाणी नाथा की नांगल में दिल्ली से आये 55 वर्षीय व्यक्ति तथा मावण्डा खुर्द में ही गुजरात से आये 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं।

इन सभी कोरोना संक्रमितों को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाये गये डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Related News