यहां 3 कब्रों में दफनाए गए हैं करीब 169 लोग, ब्रिटेन ने जताई चिंता

img

लाहौर॥ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूचों पर हो रहे हिंसा पर हिंदुस्तान आरोपों पर अब ब्रिटेन ने भी मुहर लगा दी है। ब्रिटेन के एक मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बलूचिस्तान में सामूहिक कब्रों की सूचना से उनका देश वाकिफ है। बलूचिस्तान के खुजदार, तुरबत और डेरा बुगती में मिली सामूहिक कब्रों में कम से कम 169 लोगों को दफनाया गया है, इनमें अधिकतर महिलाओं और बच्चों के शव हैं।

ब्रिटेन के विदेश राज्य मंत्री निगेल एडम्स ने कहा कि हमें उन रिपोर्टों की सूचना मिली है, जिनमें बलूचिस्तान में सामूहिक कब्रें मिलने की बात कही गई है। इन रिपोर्टों से पाकिस्तान को लेकर ब्रिटिश सरकार की चिन्ता बढ़ गई है। निगेल ने कहा कि सभी देशों की जिम्मेदारी है कि वे मानवाधिकारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

इन हकों में ही जीने का हक भी शामिल है। लेकिन पाकिस्तान में इसका निरंतर उल्लंघन हो रहा है। इसको लेकर ब्रिटेन पाकिस्तान के शीर्ष स्तर पर अपनी चिंता जता चुका है। पाकिस्तान के साथ होने वाली हर बातचीत में ब्रिटेन कानून व्यवस्था की स्थिति और मानवाधिकारों का मसला उठाता है।’ एडम्स ने यह बात ब्रिटिश संसद में विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन मॉर्गन के एक लिखित सवाल के जवाब में कही।

मॉर्गन ने बलूचिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिन्ता जताई थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार बलूचिस्तान में नागरिकों के दमन के लिए ब्रिटेन के हथियारों का प्रयोग कर रही है। उसे ऐसा करने से रोका जाए। यूरोपीय यूनियन से अलगाव के बाद सभी निर्यात लाइसेंसों की समीक्षा की जा रही है। पाकिस्तान को हथियार बेचने की प्रक्रिया पर भी गौर किया जाएगा।

पढ़िए-कोरोना की वजह से जाएगी इतनी करोड़ नौकरियां, इस सेक्टर पर सबसे अधिक असर

बलूच नेशनल मूवमेंट की ब्रिटेन इकाई के अध्यक्ष हकीम वाधेला की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मॉर्गन से दो बार मिला चुका है। प्रतिनिधिमंडल ने बलूचिस्तान में सामूहिक कब्रों से जुड़े साक्ष्य और इसकी विस्तृत सूचना दी थी। इन मुलाकातों के बाद पोर्टसमाउथ साउथ से सांसद मोर्गन ने इस मसले को ब्रिटिश संसद में भी उठाया था।

Related News