यहां प्लेन से भी महंगा है बैलगाड़ी का किराया, कारण है चौंकाने वाला

img

अजब-गजब॥ विश्व में कई ऐसे स्थान है जहां पर मान्यता होने की वजह से ज्यादा धन खर्च करना पड़ता है। आइए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है।

Bullock cart

जहां आपको बैलगाड़ी से सफर के लिए 5 से 6 हजार किराया चुकाना पड़ेगा यदि कोई आपसे पूछे की 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के लिए बैलगाड़ी का किराया कितना है, तो आप लगभग 60 से 70 रुपए ही बताएंगे या ज्यादा से ज्यादा 140-150 रुपए मगर एक जगह ऐसी भी जगह है जहां पहुंचने के लिए आपको बैलगाड़ी का भाड़ा 5 से 6 हजार तक चुकाना पड़ता है।

आप से सोच रहे होंगे की आखिरकार ऐसी कौन-सा स्थान है जहां बैलगाड़ी का इतना महंगा किराया है। ये जगह विदेश में नहीं बल्कि अपने ही देश में है। बता दें कि ये जगह मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम जिले में है। यहां पर बिबरोड गांव में बने ऋभदेव के मंदिर तक बैलगाड़ी से पहुंचने के लिए लोगों को हवाई सफर से भी अधिक किराया चुकाना पड़ता है।

पढ़िेए-इन 5 वजहों से नहीं मिलता सुख-चैन, जानिए इनके बारे में

यहां मंदिर तक बैलगाड़ी पर जाने के पीछे मान्यता है कि बैलगाड़ी से ऋषभदेव के मंदिर जाने पर जीवन में सुख समृद्धि अधिक आती है। बहुत से लोग तो यहां आने से पूर्व ही बैलगाड़ी को बुक करा लेते हैं ताकि बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2 से 3 लोगों की संख्या का परिवार छोटी बैलगाड़ी बुक करता है। जिसका किराया लगभग 2 हजार होता है। वहीं, बड़ा परिवार बड़ी बैलगाड़ी तय करता है, जिसका भाड़ा 5 से 8 हजार के बीच होता है।

Related News