यहां अबैध रूप से काटे जा रहे, विशालकाय फलदार आम के पेड़, प्रशासन को भनक तक नहीं

img

रायगढ़, 04 अक्टूबर यूपी किरण। जिले के धरमजयगढ़ नगर में लगातार बिना अनुमति के फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं। वही काटे गए पेड़ की लकडिय़ां कहा जाती है इसके बारे में किसी को पता नहीं होता। कई बार तो इसके बारे में प्रशासन तक को खबर नहीं होती की लकडिय़ां कहा गई। इसके अलावा क्या कोई भी बिना अनुमति के पेड़ काट सकता है या इनके लिए छूट दे दी गई है।

फलदार पेड़ काटने वालों पर सम्बंधित विभाग कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता ऐसे ही कई सवाल धरमजयगढ़ नगर के लोग इन दिनों वन विभाग से पूछते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला धरमजयगढ़ नगर के बेहरापारा का है जहां एक जनपद पंचायत के बाबू शासकीय सेवक होने के बाद भी शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा करते रहता है।
अपने मकान की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल करवाने एक विशाल फलदार आम के पेड़ की बलि चढ़ा रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही नगर में एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने की नियत से एसडीएम कार्यालय के सामने एक पेड़ की आहुति दे दी गई थी बिना अनुमति के पेड़ काटने वालों पर न मुकदमा दर्ज करती है और ना किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही। ऐसे में धरमजयगढ़ नगर के पेड़ों की लगातार आहुति से पेड़ों की संख्या तीव्र गति से कम हो रही है। जब इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी से पूछने उन्होंने बताये की यह मामला राजस्व का है ऐसे मामलों में राजस्व विभाग को कार्यवाही करने चाहिए ताकि नगर में पेड़ों की कटाई पर पाबंदी लग सके।

 

Related News