यहां एक झटके में Indian Oil ने बढ़ाए दाम, डीजल 75 तो पेट्रोल 50 रुपए महंगा

img

Indian Oil Corporation(आईओसी) की श्रीलंका स्थित अनुषंगी ने श्रीलंकाई रुपए के बहुत ज्यादा अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं। बढ़े हुए दाम बीते कल से प्रभाव में आ गए हैं।

Indian Oil

एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने ईंधन के दाम बढ़ाए हैं। लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा प्राइस 75 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपए प्रति लीटर है।

एलआईओसी (Indian Oil Corporation) के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा ‎कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपए की गिरावट आई है। तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर बैन लगा रहे हैं, इसके चलते तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं। एलआईओसी (Indian Oil Corporation) को श्रीलंका सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है। गुप्ता ने कहा ‎कि तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है। ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा।

Related News