यहां गौ रक्षक दल के सदस्यों ने गौवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा, तस्कर फरार

img
मथुरा, 10 अक्टूबर यूपी किरण। कोतवाली छाता क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संस्कृति कालेज के समीप गौ वंशों से लदा कंटेनर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है, जबकि उसमें सवार गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठा भाग जाने में सफल रहे। गौरक्षक दल के उमेश चौधरी ने कोतवाली छाता में कंटेनर सवार तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। जबकि मुक्त कराए गए गौवंशों को कान्हा पशु आश्रय स्थल गौशाला में भेजा है।
शनिवार सुबह तड़के चार बजे गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को कंटेनर की लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर संस्कृति कॉलेज की आस पास होने की जानकारी होने की सूचना पर सक्रिय हुए गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने संस्कृति कालेज स्थित ऑर्गेनिक फार्म के समीप कंटेनर नम्बर यू पी 78 बी टी 7331 को पकड़ लिया। इस दौरान कंटेनर सवार चालक सहित अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने जब कंटेनर को खुलवा कर देखा तो उसमें गौवंश बेतरतीब तरीके से भरे हुए थे।
वहीं सूचना पर छाता कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कंटेनर में भरे हुए सभी गौवंश को गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता इलाका पुलिस के साथ कोतवाली के समीप स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल गौशाला में ले आए। कंटेनर से बरामद गौवंशों में 20 सांड एवं आठ गाय हैं जिनमें से एक गाय की मृत्यु हो गई।
 इस संबंध में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता उमेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा गौवंशों को भरकर लाई जा रहे कंटेनर के चालक व उसमें शामिल लोगों के नाम सूचना देते हुए बता दिए गए थे जिनमें अख्तर पुत्र रसूला, साबुन पुत्र रद्दी, अरशद पुत्र सद्दीक, उमर पुत्र रहीमा तथा अरशद पुत्र रत्ती सभी निवासी थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं इनके खिलाफ थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

 

Related News