OMG!! यहां रसोई गैस की कीमत 2657 रुपए, 1195 रुपए में मिल रहा दूध

img

महंगाई की मार न केवल हिंदुस्तान के लोग झेल रहे हैं बल्कि कई पड़ोसी मुल्क भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इंडिया में एक तरफ जहां रसोई गैस के भावों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Lpg Gas

तो वहीं, पड़ोसी मुल्क श्री लंका में रसोई गैस के दाम डबल तक हो गया है। यही नहीं खाद्य पदार्थों में भी बुरी तरह इजाफा हो रहा है। श्री लंका में सरकार द्वारा खाद्य पदार्शों पर मूल्य सीमा को खत्म करने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद रसोई गैस की खुदरा कीमतों में लगभग 90 प्रतिशत का बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है। इस तरह श्री लंका के मुकाबले इंडिया में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर की प्राइस एक हजार रुपए से कम है।

2,657 रुपए का एक रसोई गैस

पिछले शुक्रवार की बात करें तो श्री लंका में मानक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (12.5 किलोग्राम) की प्राइस 1,400 रुपए थी जो अब यह कीमत 1,257 रुपए से बढ़कर 2,657 रुपए हो गई है। यही नहीं यहां 1 लीटर दूध की प्राइस 250 रुपए से बढ़कर 1,195 रुपए हो गई है। इसी तरह आम जनता से जुड़ी अन्य घरेलू वस्तुओं जैसे गेहूं का आटा, चीनी और सीमेंट की कीमतों में शानदार इजाफा हुआ है।

Related News