यहां हिरन की खाल बेचता था मन्दिर का पुजारी, इस प्रकार हुआ खुलासा

img

पशुओं के लिए काम करने वाली संस्थान पीपल फार एनीमल के मेंबर्स और लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बीते 12 अक्टूबर को दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मन्दिर में रेड मारकर एक मन्दिर के पंडित के कमरे से चिंकारा हिरण की एक खाल जब्त की है। पुलिस ने दोषी को अरेस्ट कर वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

वही मिली सूचना के अनुसार, प्रकरण की तहरीर थाना ट्रानिका सिटी पुलिस को एक पशुओं से सम्बन्धित पीपल फ़ॉर एनिमल द्वारा दी गई। जिस पर कार्रवाही करते हुए पुलिस को ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मन्दिर में पुजारी द्वारा चिंकारा की खाल बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मन्दिर के पुजारी दामोदर शास्त्री के कमरे में छापा मारा।

वही यहां से पुलिस टीम को दरी के नीचे रखी गई चिंकारा की खाल जब्त हुई। पुलिस ने पंडित को अरेस्ट कर इंक्वायरी के लिए थाने ले आई।इंक्वायरी में अपराधी ने अपना नाम दामोदर शास्त्री निवासी दौलत नगर बताया। अपराधी मूल तौर पर गांव सेनवा शेरगढ़ मथुरा, यूपी का रहने वाला है। वो तकरीबन 8 वर्ष से मन्दिर में रहकर पूजा-अर्चना कर रहा है। पीएफए पदाधिकारी की शिकायत पर दोषी के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत केस दायर किया गया है।

Related News