इधर ऑस्ट्रेलिया की हार पर जश्न मना रही थी टीम इंडिया, उधर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया कहा को अलविदा

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने नाडकर्णी के निधन पर शोक जताया। ये खबर उस वक्त आई जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की हार पर जश्न मना रही थी।

इसी बीच सचिन ने ट्वीट किया कि श्री बापू नाडकर्णी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं टेस्ट में उनके लगातार 21 मेडन के रिकॉर्ड को सुनकर बड़ा हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है। नाडकर्णी ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में डेब्यू किया था। वहीं, आखिरी मैच ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के विरूद्ध ही 1968 में खेला था।

पढ़िएःटीम इंडिया से हारने के बाद भड़के फिंच ने जो कहा, उसने सभी के होश उड़ा दिए, बोले- स्मिथ जिस समय॰॰॰

नाडकर्णी ने 1963-64 में इंग्लैंड के विरूद्ध मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट में निरंतर 21 ओवर में मेडन किए थे। तब उन्होंने 32 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। उस दौरान कुल 27 ओवर मेडन फेंके थे। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

फोटो- फाइल

Related News