इधर पूरे विश्व जूझ रहा कोरोना से और उधर चीन ने अंतरिक्ष में कर दिखाया कमाल

img

बीजिंग॥ एक ओर जहां विश्व भर के देश कोविड-19 के प्रकोप की मार झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ चीन स्पेस में रॉकेट लॉन्च कर रहा है। चीन के नए और बड़े मालवाहक रॉकेट लॉन्ग मार्च-5बी ने अपनी पहली उड़ाऩ भरी है।

Space

खबर के अनुसार, साउथ चीन के द्वीप प्रांत हैनान के तट पर वेनचांग स्पेस लॉन्च सेंटर से सुबह 6 बजे ‘लॉन्ग मार्च- 5बी’ को अंतरिक्ष में भेजा गया है। इसके जरिए देश के उन्नत, मानवयुक्त स्पेस यान का ट्रायल एडिशन और अंतरिक्ष में परीक्षण के लिए कार्गो वापसी कैप्सूल भेजा गया है। चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के अंतरिक्ष यान डिजाइनर यांग किंग ने बताया कि यह रॉकेट स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन को संचालित करने और चंद्रमा पर स्पेस यात्रियों को भेजने में सक्षम है।

यांग ने बताया कि मिशऩ नए मानवयुक्त स्पेस यान की प्रमुख तकनीकों का ट्रायल करेगा। इस कार्यक्रम के तहत एक अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण करना है। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से विकसित किए गए लॉन्ग मार्च-5बी का प्रय़ोग स्पेस स्टेशन के मॉड्यूल को प्रक्षेपित करने में किया जाएगा।

पढि़ए-सऊदी अरब में नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर, कर दिया इतना बड़ा ऐलान

इससे ये स्पष्ट जाहिर होता है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद से उसने अपनी सभी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। इस रॉकेट का परीक्षण उसके अहम स्पेस प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है।

Related News