हाय रे महामारी : ब्राजील में इतनी ज्यादा मौतें कि कब्रिस्तान में जगह पड़ी कम, पुरानी कब्रें खोद दफनाए जा रहे शव

img

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। ब्राजील में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। गत दिनों से इतनी ज्यादा मौतें हो रहीं हैं कि कब्रें कम पड़ रही हैं। अब स्थानीय प्रशासन द्वारा जबरदस्ती पुरानी शवों को खोदकर संक्रमित मरीजों के शवों को दफनाया जा रहा है। अब तक ब्राजील में 43000 से भी ज्यादा लोगों की इमौत भी हो चुकी है। अमेरिका के बाद कोरोना के संक्रमण और मौत के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा हो चुका है कि अब यहां शवों को दफनाने तक की जगह कम पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक़ तीन साल पुराने कब्रों को खोदकर उनमें मिलने वाले अवशेषों को एक बड़े कंटेनर में एकत्रित किया जा रहा है। अभी इन कंटेनरों को अस्थायी रूप से रखा जाएगा। उसके बाद एक पखवारे के भीतर इन अवशेषों को दूसरे कब्रिस्तानों में दफन कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक़ अब तक ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 8,67,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 43000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन हालातों के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कीअपने देश मे आलोचना भी हो रही है। उनपर आरोप है कि उन्हीने कोरोना संक्रमण को फ्लू बताकर प्रचारित किया गया और लाकडाउन में अपने समर्थकों को भड़काया है। गत दिनों बोलसोनारो ने कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े सार्वजनिक करने से मना कर दिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने सभी आंकड़े सार्वजनिक किये।

Related News