पंजाब में हाई अलर्ट, पाकिस्तान के ड्रोन्स कर रहे गश्त

img

पटियाला।। बीते दिनों पंजाब के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से पकड़े गए हथियारों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते पठानकोट पुलिस पूरी तरह चौकस दिख रही है।

सुरक्षा के को देखते हिए शुक्रवार (11 अक्टूबर) पंजाब और हिमाचल पुलिस ने दोनों राज्यों की सरहद से सटे हिमाचल के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया है। इस अभियान में पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के नूरपूर के DSP मौजूद रहे।

पढ़िएःअचानक पाकिस्तान सेना ने मोदी सरकार का किया समर्थन, इस मुद्दे पर पाक आर्मी ने जो कहा उसे सुनकर तो…

वहीं, जंगलों में बने घरों की भी तलाशी ली गई। इसके अलावा सुनसान रास्ते की ओर आने-जाने वालों की भी चेकिंग की गई और उनके आईडी प्रूफ भी चेक किए गए। इस मामले में पंजाब पुलिस के DSP राजिंदर मन्हास से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि त्योहारों के चलते अलर्ट को देखते हुए हिमाचल पुलिस के साथ पंजाब-हिमाचल सरहद से सटे क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि बीते दिन (10 अक्टूबर) पंजाब के फिरोज़पुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। झुंझारा हजारीसिंह वाला के सीमावर्ती गांव में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने दो ड्रोन देखे। स्थानीय लोगों के अनुसार ड्रोन गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो हो गए थे। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ड्रोन की तलाश में लगी है। अभी हाल ही में कई बार पाकिस्ता़नी ड्रोन देखे गए।

Related News