हाई अलर्ट- इन जिलों में बाढ़ के हालात, 48 घंटों तक नहीं मिलेगी राहत

img

नई दिल्ली ।। मध्य-प्रदेश राज्य में बारिश ने ऐसा प्रभाव दिखाया कि प्रदेश के कई जनपदों में पिछले पांच दिनों से निरंतर बारिश हो रही है, जबकि कई जनपदों में भारी वर्षा के साथ ही अति भारी बारिश का दौर चल रहा है।

मौसम विभाग के अनसुार, आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के 26 जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इनमें से कई जनपदों में अति भारी बारिश की भी संभावना है।

पढि़ए-मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी- 24 घंटे के अंदर देश के इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेंगी तेज हवाएं और फिर…

मौसम विभाग की चेतावनी के अनसुार, प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, रायसेन, विदिशा में भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी 10 जुलाई 2019 को सुबह तक वैध रहेगी।

मध्य-प्रदेश राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, शहडोल, रीवा ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर व संभागों के जनपदों में अधिकांश जगहों पर तथा उज्जैन, चंबल व जबलपुर संभागों के जनपदों में अनेक स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलो में कहीं-कहीं बारिश हुई।

फोटो- रचनात्मक

Related News