हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे के दौरान हत्या मामले में 2 आरोपियों को दी जमानत

img

नई दिल्ली, 1 फरवरी| दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 में हुए दंगों के दौरान एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो लोगों को जमानत दे दी।

HIGH COURT

आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने अरुण कुमार और रवि कुमार को जमानत दे दी, जबकि उनके सह-आरोपी विशाल सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया गया।

वहीँ बताते चले कि 302-हत्या के लिए सजा, 307-हत्या का प्रयास, 396-हत्या के साथ डकैती, 148-दंगा, घातक हथियार से लैस, 149-गैरकानूनी सभा, 436- आग या विस्फोटक पदार्थ के इरादे से शरारत मकान नष्ट करना तथा147–दंगा करने पर दण्ड धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गमरी रोड पर अपने परिवार के साथ रहने वाली 85 वर्षीय अकबरी बेगम की 25 फरवरी, 2020 को भीड़ द्वारा हमला किए जाने और उनके घर में आग लगाने के कारण दम घुटने और दम घुटने से मौत हो गई।

वहीँ बता दें कि पुलिस के अनुसार, सईद सलमानी, उनके बेटे द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, “जब परिवार के अन्य सदस्य छत पर चढ़ गए, तो बुजुर्ग महिला नहीं जा सकी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।”

Related News