Hijab Controversy: ईरान के बाद अब तुर्की में भी शुरू हुआ हिजाब का विरोध, महिला सिंगर ने मंच पर काटे बाल

img

तुर्की। ईरान में कई दिन से हिजाब (Hijab Controversy) के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आंच अब तुर्की तक पहुंचती हुई नजर आ रही है। यहां की एक महिला सिंगर मेलेक मोसो ने ईरान में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए अपना समर्थन जताया है। उनके इस समर्थन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर मंच पर ही अपने बाल काट रही हैं। उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया। तुर्की सिंगर मेलेक के इस काम की इंटरनेट यूजर जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऊंची कॉलर वाली लंबी सफेद ड्रेस पहने मेलेक मोसो इस्तांबुल शहर में एक कार्यक्रम परफॉर्म करने गई थी। इस दौरान कार्यक्रम शुरू करने से पहले उन्होंने कैंची निकाली और लोगों की तालियों के बीच बाल काट दिए। ऐसा करते समय उन्होंने कहा, “आज रात, मैं सभी महिलाओं के लिए गाना गाऊंगी।” 33 वर्षीय जैज सिंगर ने कहा, “कोई भी हमारे गीतों, हमारी आजादी को नहीं छीन सकता।” बता दें कि सिंगर मेलेक मोसो ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब तुर्की में एक बार फिर से कट्टरता के मामलों में इजाफ हुआ है। (Hijab Controversy)

बता दें कि एक समय था जब तुर्की में हिजाब (Hijab Controversy) पर बैन था लेकिन रेसेप तय्यिप एर्दोगान के राष्ट्रपति बनने के बाद तुर्की में हिजाब पर से प्रतिबंध हटा लिया गया और हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया। खुद मेलेक मोसो को इसी साल की शुरुआत में एक वीडियो क्लिप के लिए तुर्की रूढ़िवादियों द्वारा निशाना बनाया गया था लेकिन वे लोगों के गुस्से से झुकीं नहीं। बाल काटने के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि वे ईरान की उन महिलाओं को अपना समर्थन देती हैं जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रही हैं।

गौरतलब है कि इन बीते कई दिनों से हिजाब (Hijab Controversy) को लेकर रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन की वजह से लगभग पूरा ईरान जल रहा है। ईरान में पुलिस हिरासत में एक 22 वर्षीय महसा अमीनी नाम की महिला की मौत होने के बाद में देश भर में महिलाएं सड़क उतर आई हैं। अमीनी की मौत को लेकर 17 सितंबर से जारी विरोध-प्रदर्शनों की आंच ईरान के कम से कम 46 शहरों, कस्बों और गांवों तक फैल चुकी है। (Hijab Controversy)

Bad News: फतहसागर झील में अब बोटिंग नहीं कर सकेंगे पर्यटक, ये है वजह

Monsoon: आज विदा हो जायेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, इन राज्यों में सबसे कम हुई बारिश

Related News