Hijab Row: हिजाब करने पर कॉलेज ने छात्राओं के खिलाफ लिया एक्शन

img

Hijab Row: कर्नाटक के साथ साथ देशभर में हिजाब विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है। राज्य के जनपद शिवमोग्गा में बीते कल को हिजाब पर बैन के विरोध में प्रदर्शन करने वाली एक स्कूल की 58 छात्राओं को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। छात्राओं ने मांग की कि उन्हें क्लास के भीतर हिजाब पहनने की छूट दी जानी चाहिए।

Hijab Row

उन्होंने कहा कि हिजाब हमारा हक़ है, हम मर जाएंगे मगर हम हिजाब (Hijab Row) नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, युवतियों को स्कूल परिसर में एंट्री करने की इजाजत नहीं है। इस बीच, अन्य आंदोलनकारियों पर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के इल्जाम में केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि बीते तीन दिनों से पुलिस और तहसीलदार छात्रों को नियमों की सूचना दे रहे हैं। 17 फरवरी को शिवमोग्गा जिला प्राधिकरण द्वारा जारी निषेधाज्ञा को तोड़ने पर नौ लोगों के विरूद्ध सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुस्लिम युवतियों ने कैंपस में बुर्का नहीं पहनने देने के लिए जिला मुख्यालय कस्बे में पीयू कॉलेज के अफसरों के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया था। तो वहीं तुमकुरु में एक प्राइवेट विद्यालय में एक शिक्षिका ने कथित तौर पर हिजाब (Hijab Row) नहीं पहनने के लिए कहने के बाद इस्तीफा दे दिया।

Hijab Row: 6 मुस्लिम छात्राओं के मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर किए गए शेयर, केस दर्ज

Related News