हिंदुस्तान इस कदम से सरहद छोड़कर भागी चीनी सेना, 6 जून को लेकर सैनिकों में भय

img

नई दिल्ली॥ लद्दाख मामले में कूटनीतिक दबाव का प्रभाव नजर आने लगा है। आगामी 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक से पहले चीनी आर्मी ने गलवन घाटी में अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इंडियन आर्मी ने भी सकारात्मक जवाब दिया है। यू कहें कि चीनी सेना इंडिया की आक्रमकता देख भयभीत है।

CHINA

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गलवन क्षेत्र में गतिरोध खत्म करने की दिशा में प्रयासों के बीच चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से दो किलोमीटर पीछे हट गई है। वहीं इंडियन आर्मी ने भी उचित कार्रवाई करते हुए एक किलोमीटर पीछे आ गई है। चीनी सेना ने गलवन क्षेत्र से अपने टेंट उखाड़कर भी पीछे किए हैं। बीते महीने चीनी सेना ने एलएसी के पास टेंट लगा दिए थे।

पढि़ए-पाकिस्तान के इस इलाके में चीन हिंदुस्तान के खिलाफ रच रहा है साजिश, सैटेलाइट इमेज से खुली पोल

जिसके बाद हिंदुस्तानी सैनिक भी उस क्षेत्र में जम गए थे। चीनी सेना मई माह के पहले सप्ताह में दौलत-बेग ओल्डी, गलवन घाटी और पैंगोंग लेक क्षेत्र में काफी आगे आ गई थी। इसके बाद दोनों देशों में तनाव एकाएक बढ़ गया था। दोनों तरफ की तैयारियों को देखते हुए स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई जा रही थी। बता दें कि चीनी सैनिक दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं।

Related News