भारत की इस रणनीति से पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद, मोदी सरकार के इस फैसले से पूरी दुनिया रह गई हैरान

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन 2019 के बीच हिंदुस्तान सरकार की तरफ बड़ा फैसला लिया गया है। आज से यानी 19 अप्रैल से हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल के माध्यम से होने वाले व्यापार को बंद कर दिया जाएगा।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, LOC पर अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। जिसकी वजह निर्णय लिया गया है। पाकिस्तान के अराजक तत्वों के द्वारा सीमा पार से अवैध हथियार, नशीला सामान, फेक करेंसी हिंदुस्तान में भेजे जाते हैं। इलेक्शनों के बीच हिंदुस्तान सरकार का ये फैसला बहुत बड़ा बताया जा रहा है।

पढि़एःICC WC 2019: पाकिस्तान ने किया वनडे विश्व कप के लिए टीम का एलान !

गृह मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान पता चला है कि LOC के रास्ते होने वाले व्यापार में कुछ चिंताजनक व्यापारिक कार्यों को अंजाम देने वाले लोग आतंकवाद-अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है कि LOC के जरिए होने वाले व्यापार को बंद कर दिया जाए। सरकार ने जम्मू कश्मीर में कल से दो जगहों पर LOC के पार व्यापार बंद करने की घोषणा की।

सरकार की तरफ से जिन दो जगहों से व्यापार बंद करने का फैसला लिया है वो जम्मू-कश्मीर में सलामाबाद और चाकन-दा-बाग हैं। कल से इन दोनों जगहों से व्यापार को बंद कर दिया जाएगा। इस बीच, विभिन्न एजेंसियों के परामर्श के बाद सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र विकसित कर लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद LOC व्यापार को खोलने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News