Hobart International: सानिया मिर्ज़ा ने जीत से मचाया धमाल, दो साल बाद की टेनिस कोर्ट में वापसी

img

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्ज़ा इस वक़्त भारत सहित पुरे विश्व की सुर्खियों में बनी हुई हैं. आपको बता दें कि सानिया ने एक बार फिर से साबित किया है कि मां बनने के बाद भी खेल के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ है. दरअसल, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने दो साल बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Hobart International Tennis Tournament) का महिला डबल्स खिताब जीत लिया है.

आपको बता दें कि भारत की 33 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनी यूक्रेनी साथी नादिया किचेनोक के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रहा. यह सानिया का 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है, जबकि मां बनने के बाद उनका पहला खिताब है. वहीँ शनिवार को फाइनल मुकाबले में इंडो-यूक्रेनी (सानिया-नादिया) जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त झांग शुइ और पेंग शुइ की चीनी जोड़ी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.

गौरतलब है कि टेनिस मैच का यह मुकाबला एक घंटे 21 मिनट तक चला. वहीँ इस मैच में सानिया-नादिया की जोड़ी ने स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तमारा जिदानसेक और मैरी बुजकोवा को शुरुआती संघर्ष के बाद 7-6 (3), 6-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि सानिया ने दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करते ही खिताब पर कब्जा किया.

बता दें कि होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले सानिया ने आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेला था. टेनिस से दो साल तक दूर रहने के दौरान मां बनने के लिए औपचारिक ब्रेक लेने से पहले उन्हें चोट से जूझना पड़ा था. इसके साथ ही ज्ञात हो कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया डबल्स में पूर्व विश्व नंबर-1 हैं और उनके नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब (3 डबल्स + 3 मिक्स्ड डबल्स) हैं. वह 2013 में सबसे सफल भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी रहते हुए सिंगल्स मुकाबले से रिटायर हो गईं.

सावरकर का विरोध करने वालों को लेकर शिवसेना ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भेजा जाएं॰॰॰

Related News