पीएम मोदी को विधायक का ‘कॉल’, अकड़कर बोले- नाम तो सुना ही होगा!

img

नई दिल्ली॥ NCP दिग्गज एवं महाराष्ट्र की कर्जत विधानसभा सीट से एमएलए रोहित पवार की एक ‘मोबाइल कॉल’ बहुत चर्चा में है। रोहित पवार महाराष्ट्र स्थित संगमनेर में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मंच पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी मौजू’द थे। इसी मंच से रोहित पवार ने पीएम मोदी को एक ‘कॉल’ किया और कहा कि मोदीजी किसानों पर थोड़ा ध्यान दीजिए और पॉलिसी में भी कुछ बदलाव कीजिए।

ये हिंदुस्तान के युवा है जिनको मोदी नए हिंदुस्तान के निर्माता बताते है य्ह उनकी सरकार से अपेक्षाये है मोदी जी समझिए, हिन्दुत्व की ढोल बजाने और डींग हाकने से देश आर्थिक पटन ही होगा।

हैरान मत हो! रोहित पवा र ने ना तो ऐसा कोई फोन किया और ना ही पीएम मोदी से इस तरीके से कोई बात की। दरअसल, इस कार्यक्रम में सिंगर अवधूत गुप्ते ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं को कोई एक कॉल करके कुछ कहने का टास्क दिया था। इसी टास्क के अंतर्गत रोहित पवार ने पीएम मोदी को कथित कॉल की और कुछ ऐसी बातें कहीं, जो उनके हिसाब से जनता पीएम मोदी से कहना चाहती है।

पढ़िएःटीम इंडिया से हारने के बाद भड़के फिंच ने जो कहा, उसने सभी के होश उड़ा दिए, बोले- स्मिथ जिस समय॰॰॰

रोहित पवा’र ने स्टे’ ज पर माइक लेकर कान पर MOBILE लगाकर कहा कि नमस्ते मोदीजी, रोहित पवार बोल रहां हूं। नाम तो सुना ही होगा। कुछ नहीं साहब, थोराट साहब ने (कांग्रेस नेता व मंत्री बाला साहब थोराट) संगमनेर मे प्रोग्राम रखा था। वहीं पर ही हूं, बहुत से युवा यहां पर हैं। महाराष्ट्र राज्य में अब महाविकास आघाड़ी सत्ता में है। बीते 5 वर्ष में जो विकास महाराष्ट्र में नहीं हुआ था, वह अब हम करके दिखाएंगे।

Related News