समय से पहले ही मन गई इस बैंक में काम करने वाले लोगों की होली, मालिक ने दिए चार करोड़ के गिफ्ट

img

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कई कर्मचारियों को पहले ही होली का गिफ्ट मिल चुका है। बैंक के एमडी व सीईओ वी वैद्यनाथन ने 5 लोगों को बैंक के नौ लाख शेयर गिफ्ट किए हैं, जिनकी प्राइस लगभग चार करोड़ रुपए है। यह तोहफा पांचों को घर खरीदने में मदद करने के लिए दिया गया है।

LIC - money

निजी क्षेत्र के बैंक ने इस मामले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचना दी है। बैंक का कहना है कि उसके एमडी ने ये शेयर अपनी निजी क्षमता से दिए हैं। जिन पांच लोगों को तोहफा मिला है उनमें वैद्यनाथन के ट्रेनर, ड्राइवर और हाउस हेल्प शामिल हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन पहले भी कुछ लोगों को बैंक के शेयर गिफ्ट कर चुके हैं। बैंक ने कहा कि वैद्यनाथन ने ये शेयर 21 फरवरी को पांच लोगों को उपहार दिए थे।

आपको बता दें कि, इनमें से तीन लाख शेयर ट्रेनर रमेश राजू, दो दो लाख शेयर हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुन्नापार को और 1-1 लाख शेयर ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठक व हाउस हेल्प संतोष जोगले को दिए गए। बीते कल को बीएसई पर बैंक का शेयर भाव 43.90 रुपये था। इस तरह गिफ्ट में दिए गए सभी शेयरों का मूल्य 3.95 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक हो जाता है।

Related News