Delhi Police को दंगों की निष्पक्ष जांच करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने की तारीफ

img

नई दिल्ली, 16 फरवरी | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए तारीफ़ की । गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस परेड में कहा, “मैं दिल्ली पुलिस को कोविड महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्त जांच के लिए निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देता हूं।”

Delhi Police

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दंगाइयों को अदालतों के सामने सख्ती और न्याय के साथ पेश करने का काम किया है. फरवरी, 2020 में राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे। तब से दिल्ली पुलिस दंगों की जांच कर रही है और कई आरोपी लोगों को हिरासत में लेकर अदालतों के सामने पेश किया है।

आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस (Delhi Police) द्वारा कुल 695 मामलों की जांच की जा रही है, जबकि हत्या जैसे 62 मामलों को अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां तीन समर्पित विशेष जांच टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों की निरंतर निगरानी में मामलों की जांच की। वहीँ ज्ञात हो की 20 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने 73 वर्षीय महिला का घर जलाने के दोषी एक व्यक्ति को 5 साल की सजा सुनाई। दिल्ली दंगों के मामलों में यह पहला था, जिसमें किसी को जेल की सजा मिली।

Govt Jobs: UPSSSC Lekhpal 2022 एग्जाम की ऐसे करें तैयारी

Lokesh Rahul के कारण तबाह हो रहा इस विस्फोटक बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट करियर

चीन ने सैमसंग की फैक्ट्री को अस्थायी रूप से किया बंद, बताई जा रही ये वजह

तीन साल से गायब था प्रेमी जोड़ा, पुलिस भी नहीं ढूढ़ पा रही थी, अब Vaccination ने बता दिया पता

अमेरिका में पिछले चार हफ्तों में 29 लाख से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित, अचानक दिखी वृद्धि

Hijab Controversy में कूदा इस्लामिक मुल्कों का संगठन, भारत ने दिया जवाब

Related News